सेठी दम्पती की चार ‘कॉफी टेबल बुक्स’ का एक साथ विमोचन

दमन के सुप्रसिद्ध कवि,लेखक व विश्व विख्यात काफी टेबल बुक्स कम्पाइलर डॉक्टर के सी सेठी व उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता सेठी द्वारा बनाई गई 140 काव्यात्मक कहावतों की कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन माननीय श्री लालुभाई पटेल ,एम.पी. दमन व दीव के कर कमलों द्वारा हुआ । इस में सेठी दंपति द्वारा रर्चित हार्ड बाउंड व तीन अनुवादक ई-काफी टेबल बुक्स का भी विमोचन किया जिसे गुजराती में अनुवाद किया है मिस सोनू सिसोदिया , बंगाली में श्रीमती काकोली घोष व मलयालम में श्री विल्लीम्सजी मवाली ने। सेठी दम्पति ने एक नया विश्व कीर्तिमान भी बनाया जब श्री सेठी जी की लिखी काव्यात्मक कहावतों की कॉफ़ी टेबल बुक का विश्वभर के 19 कवियों, लेखकों व विद्वान अनुवादकों ने इस का 20 भाषायों में किया अनुवाद। जो इस प्रकार है.. हिंदी: श्रीमति सुनीता सेठी । पंजाबी : श्री के सी सेठी खुद। फ्रेंच : श्री हसिने, टूनिसीया। गुजराती : मिस सोनू सिसोदिया। इटाली : श्री के हजदारी ,इटली। मैसिडोनियन : मिसेज एलेज़बेटा। बंगाली: श्रीमती काकोली घोष । अराबिक :साइजन डी.वी.। टर्की : मिस लैला इसिक । रोमानियन: मिस मीरेला न्यूकला। तेलगु; श्री साई प्रकाश । तमिल : मिसेज सुगंथि दास। ओड़िया : डॉ मिहिर कुमार रे । असामी :मिसेज भारती हज़ारिका नेपाली : मिस मनीशा कोइराला अलबानिइन : मिस वेंटिका काको उर्दू :श्री जगदीश प्रकाश स्पेनिश : श्री लारबी हुमाडी कन्नड़ : श्रीमती मंजुश्री रुद्रना बोस्नियन: श्री मेड कोर्बिक । इस मौके को पारिवारिक रूप देने के लिए इसे सेठी दंपति के निवास स्थान पर आयोजित किया गया जिस के लिए वो माननीय एम पी श्री लालू भाईजी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर हमें आशीर्वाद दिया। स्थानीय मीडिया को मभी धन्यवाद करते हैं। श्रीमती बीजल नायर , दमन की प्रसिद्ध समाज सेविका ने इस आयोजन का संचालन किया ।मिस सोनू सीसोधिया ने कुछ कहावतों को अंग्रेजी व गुजराती भाषा में पड़ कर सुनया जो बहुत ही सराहनीय था। सभी उपस्थित मीडिया व मेहमानों के सम्मान में आदरणीय एम पी साहिब ने संभी को एक एक काफी टेबल बुक प्रदान की। अगले चरण में इटालियन , अल्बानियन,फ्रेंच व बोसनीयन में अनुवाद की गई कॉफ़ी टेबल बुक्स का जल्द ही होगा विमोचन ।