सशस्त्र पुलिस ने फेवाताल में फंसे तीन लोगों को बचाया

कास्की. मंगलवार को अचानक आए तूफान के कारण पोखरा के फ़ेवाताल में फंसे तीन लोगों को सशस्त्र पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, बारा जिले के जीतपुर सिमरा उपमहानगर-2 में रहने वाले 43 वर्षीय राजन उप्रेती, 45 वर्षीय केशव दहल और 47 वर्षीय विष्णुहरि दहल फ़ेवाताल में पैडल बोट में नौकायन करते समय फंस गए थे. सशस्त्र पुलिस के मुताबिक, कालिका गण कास्की से फेवाताल रेस्क्यू टॉवर पर तैनात सुरक्षा बलों ने मोटर बोट की मदद से उन्हें सुरक्षित बचाया।

Comments are closed.